Breaking News

IND vs PAK मैच के बायकॉट को लेकर सुनील गावस्कर का बयान, जानें क्या कहा?

आज, रविवार को रात 8 बजे से दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही इस मैच के बायकॉट करने की मांग बढ़ गई है। इस मैच को लेकर देशभर में विरोध और नाराजगी दिख रही है। वहीं भारतीय क्रिकेट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी इस मैच को लेकर भारतीय खिलाड़ियों का बचाव किया है। 
वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा है कि, दिन के आखिर में ये फैसला कि किसी देश के खिलाफ खेलना है या नहीं, ये सरकार का फैसला होता है। इस मामले में सरकार जो  भी फैसला करती है वो बीसीसीआई को और खिलाड़ियों को मानना होता है। इस मामले में भी यही हो रहा है। सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि इस बात में फिर ये मायन नहीं रखता है कि, मैं निजी तौर पर क्या सोच रहा हूं। दिन की समाप्ति पर फैसला सरकार का ही होता है और एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के खेलने पर भी फैसला सरकार का ही है। 
फिलहाल, भारत-पाकिस्तान के बीच मैच आज यूएई में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में केला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे शुरू होगा। लेकिन लोग इस मैच का बायकॉट कर रहे हैं और पाकिस्तान के साथ सी तरह के संबंध खत्म करने की बात कर रहे हैं।

Loading

Back
Messenger