Breaking News

टेस्ट क्रिकेट के नियमों में होगा बदलाव? फ्रेश तरीके से खेला जाएगा Test Cricket, ICC ला सकता है नया फैसला

जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद वैश्विक क्रिकेट में बहुत बड़े बदलाव होने की अटकलें हैं। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेस्ट क्रिकेट को 2 लेवल में बांटा जा सकता है। जय शाह ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड के साथ मीटिंग की, जिसमें संभवत: साल भर के अंदर ज्यादा टेस्ट सीरीज करवाने पर चर्चा की गई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखने आए रिकॉर्ड दर्शकों को देखते हुए इस नए आइडिया पर विचार किया जा सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों के दौरान कुल 8,37,879 लोग मैचों को लाइव देखने आए थे। 
2 लेवल के फॉर्मेट में मौजूदा समय की टॉप टीमों को पहली लिस्ट में रखा जा सकता है। पहली लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका हो सकते हैं। वहीं जिन टीमों को अपने टेस्ट रिकॉर्ड के लिए नहीं जाना जाता, उन्हें दूसरे लेवल यानी दूसरी लिस्ट में रखा जा सकता है। इनमें बांग्लादेश, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज भी शामिल हो सकते हैं। 
इस फॉर्मेट के तहत लेवल-1 वाली टीमें एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं, वहीं लेवल-2 की टीमों एक-दूसरे का सामना करेंगी। ये अभी स्पष्ट नहीं है कि इस नए नियम में पदोन्नति और पदावनति जैसा कोई नियम शामिल किया जाएगा। इस आइडिया पर विचार का मुद्दा 2016 में उछाला था। लेकिन कम फेमस टीमों के विरोध के कारण बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस आइडिया को ठुकरा दिया था। 
वहीं दुनिया भर में ऐसे प्रसारणकर्ता हैं जो पहले से कहीं ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं, लेकिन इसी बीच भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बताया था कि बड़ी टीमों से ज्यादा बार हो तो टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखने में मदद मिलेगी। 

टेस्ट क्रिकेट में 2 लेवल
पहला संभावित लेवल- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका
दूसरा संभावित लेवल- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिम्बाब्वे

Loading

Back
Messenger