Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की जर्सी, Jersey पर दिखा पाकिस्तान का नाम

कल यानी 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने अपनी जर्सी लॉन्च कर दिया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया नई जर्सी में नजर आएगी जिसमें पाकिस्तान का नाम प्रिंट है। 
भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार 17 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी जर्सी का अनावरण किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और पेसर अर्शदीप सिंह नई जर्सी में दिखे। हालांकि, जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह था उनकी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम। दरअसल, पाकिस्तान का नाम जर्सी पर इसलिए है, क्योंकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान है।
 
आईसीसी के नियमों के अनुसार सभी टीमों को अपनी जर्सी पर दाहिने ओर छाती पर आईसीसी इवेंट का लोगो और मेजबान देश का नाम लिखना होता है। यही कारण है कि भारतीय टीम को भी भले ही दुबई में अपने मैच खेलने हैं। लेकिन पाकिस्तान का नाम आधिकारिक मेजबान की वजह से लिखना पड़ा है। खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें रोहित, जडेजा, पंड्या और अर्शदीप आईसीसी अवॉर्ड्स के साथ नजर आ रहे हैं। 
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत टूर्नामेंट के आधिकारिक लोगों को अपनी जर्सी पर यूज करेगा, लेकिन पाकिस्तान के नाम को हटा देगा। हालांकि, ऐसा देखने को नहीं मिला। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे से पुष्टि की है कि भारतीय टीम आईसीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी और ऐसा ही देखने को मिला है। हालांकि, एशिया कप 2023 के दौरान भारत ने ऐसा नहीं किया था लेकिन यहां एसीसी नहीं, बल्कि आईसीसी के नियम लागू होते हैं।  

Loading

Back
Messenger