वर्ल्ड कप के बीच भारतीय टीम को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, हार्दिक पांड्या का टीम इंडिया से चोट के कारण कम से कम अगले दो महीने के लिए बाहर होना तय है। जिस कारण वो पहले ऑस्ट्रेलिया और अब साउथ अफ्रीका सीरीज से भी बाहर हो सकता है।
बता दें कि, वर्ल्ड कप लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पंड्या को चोट लग गई थी। उस दौरान वो एक शॉट को रोकने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और पिच पर उतरते समय उनका दाहिना पैर घिसट गया था। इस झटके के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर आगामी टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
वहीं अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, चोट के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका में तीन टी20 और तीन वनडे मैचों से भी बाहर रखा जा सकता है।
एक विस्फोटक बल्लेबाज और एक अहम गेंदबाजी विकल्प के रूप में उनकी दोहरी भूमिका को देखते हुए हार्दिक पांड्या का बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। वहीं पांड्या की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को एक बेहतरीन ऑलराउंडर की कमी खलेगी।
इस दौरान हार्दिक पांड्या ने पुणे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के लिटन दास के एक शॉट को रोकने की कोशिश की। इस दौरान चोटिल होने के बाद उन्हें तुरंत स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसके बाद उनकी चोट की पुष्टि हुई। इसके बाद बीसीसीआई ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि वह एक मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन बाद में वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।