नयी दिल्ली। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा श्रृंखला का एक से पांच मार्च तक धर्मशाला में होने वाला तीसरा टेस्ट अब किसी और स्थल पर कराये जाने की तैयारी है क्योंकि इस पर बिछायी गयी आउटफील्ड मैच के लिये तैयार नहीं है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पता चला है कि बीसीसीआई के क्यूरेटर तपोश चटर्जी ने पिच और आउटफील्ड का मुआयना करने के लिये हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम का दौरा किया। वह अंतिम फैसले के लिये अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को सौंपेंगे।
बेंगलुरू और विशाखापत्तनम उन स्थलों में शामिल हैं जहां तीसरा टेस्ट खेला जा सकता है।
बीसीसीआई के वरिष्ठ सूत्र ने कहा, ‘‘मैच की मेजबानी के लिये फिट होने के लिये बीसीसीआई के निश्चित मापदंड हैं। इस मैदान पर कोई भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेल गया है और साथ ही आउटफील्ड भी तैयार नहीं है। ’’
मैच शुरू होने में 16 दिन बाकी हैं और धर्मशाला का मौसम भी समस्या खड़ी कर सकता है क्योंकि इस पर लगातार अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।
आउटफील्ड में कुछ हिस्सों पर घास नहीं है और अगले कुछ दिनों में बारिश की भविष्यवाणी से चल रहे काम में बाधा पड़ सकती है।
इसकी जानकारी रखने वाले एचपीसीए के एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम कह चुके हैं कि मौका दिया जाये तो हम मैच की मेजबानी करना चाहेंगे लेकिन इस पर फैसला बीसीसीआई करेगा। क्यूरेटर की रिपोर्ट मापदंडों पर आधारित होगी। ’’
धर्मशाला पर टेस्ट मैच का सभी को इंतजार है क्योंकि इसकी पिच तेज गेंदबाजों के लिये मददगार मानी जाती है और साथ ही क्रिकेट पर्यटन के लिये भी यह आदर्श स्थल है।
बीसीसीआई की एक टीम ने कुछ हफ्तों पहले स्थल का मुआयना किया था।
धर्मशाला से मैच हटाये जाने से हजारों प्रशंसक निराश हो जायेंगे क्योंकि वे लंबे अरसे से वहां विश्व स्तरीय टेस्ट मैच का इंतजार कर रहे हैं।