दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर देखने को मिली, जहां भारतीय युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को बड़े अंतर से शिकस्त दी। मौजूद जानकारी के अनुसार, ग्रुप-ए के इस अहम मैच में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
बता दें कि बारिश के कारण यह मुकाबला 50 की जगह 49-49 ओवर का कर दिया गया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाए। टीम के लिए नंबर तीन पर उतरे आरोन जॉर्ज ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 85 रनों की अहम पारी खेली। कप्तान आयुष म्हात्रे ने तेजतर्रार अंदाज में 25 गेंदों पर 38 रन जोड़े, जबकि ऑलराउंडर कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाकर स्कोर को मजबूत आधार दिया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने दबाव में संयम बनाए रखा और प्रतिस्पर्धी स्कोर तक टीम को पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए शुरुआती तीन विकेट झटक लिए, जिससे पाकिस्तान बैकफुट पर चला गया। इसके बाद कनिष्क चौहान ने भी गेंद से प्रभावी योगदान देते हुए तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
पाकिस्तान की ओर से हुज़ैफ़ा अहसान ने अकेले संघर्ष किया और 70 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिला। जैसे ही उनका विकेट गिरा, मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में चला गया। आखिर में पाकिस्तान की पूरी टीम 41.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गई।
इस मुकाबले में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बल्ले से भले ही बड़ा योगदान नहीं दे सके, लेकिन उन्होंने गेंद से कप्तान फरहान यूसुफ का महत्वपूर्ण विकेट लिया और एक शानदार कैच भी लपका। बता दें कि यह जीत भारत को ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर ले जाती है और नॉकआउट चरण में पहुंचने की राह लगभग सुनिश्चित कर देती है।
मौजूद हालात को देखते हुए जानकार मानते हैं कि भारतीय अंडर-19 टीम का यह संतुलित प्रदर्शन आगे के मुकाबलों में भी उन्हें मजबूत दावेदार बनाता है और युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा हैं।