Breaking News

शोएब बशीर को Visa नहीं मिलने के बाद ब्रिटेन सरकार की सलाह, कहा- ब्रिटिश नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करे भारत

 ब्रिटेन सरकार ने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए वीजा मिलने में विलंब के बाद बुधवार को कहा कि भारत को वीजा आवेदन करने वाले ब्रिटिश नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए।

इंग्लिश काउंटी में समरसेट की ओर से खेलने वाले 20 वर्षीय बशीर अबुधाबी में इंग्लैंड टीम के साथ थे लेकिन उन्हें अभी तक वीजा नहीं मिला है जिससे वह भारत नहीं जा सके है। उनका परिवार पाकिस्तानी मूल का है।
ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘यह मामला शोएब बशीर और भारत सरकार से संबंधित है। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि भारत अपनी वीजा प्रक्रिया में ब्रिटिश नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले भी लंदन में भारतीय उच्चायोग में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिकों के वीजा आवेदन का मुद्दा उठाया है।’’
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में बशीर के स्वदेश लौटने पर कहा ,‘‘ वह लंदन लौट गया है। उम्मीद है कि सप्ताह के अंत तक भारत में होगा। वीजा मामले को लेकर हमारी प्रतिक्रिया वही है। यह निराशाजनक स्थिति है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने दिसंबर के मध्य में टीम का ऐलान किया और आज 24 जनवरी है और हमारे पास शोएब की गैर मौजूदगी का कारण नहीं है। उम्मीद है कि मसले का जल्दी हल निकलेगा और हम दौरे पर फोकस कर सकेंगे।

Loading

Back
Messenger