Breaking News

Rishabh Pant से मिलने से खुद को रोक नहीं पाई Urvashi Rautela, अस्पताल पहुंची मिलने

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती है। इसी बीच फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कोकिलाबेन अस्पताल की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी परे शेयर की है। अस्पताल की तस्वीर देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि उर्वशी भी ऋषभ पंत का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक उर्वशी रौतेला ने 5 जनवरी की रात को स्टोरी शेयर की है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि उर्वशी ने अस्पताल पहुंचकर ऋषभ का हाल जाना है। हालांकि इस फोटो पर उर्वशी ने कोई कैप्शन नहीं लगाया है। उन्होंने ना ही ऋषभ पंत की कोई तस्वीर साझा की है। मगर अस्पताल की तस्वीर शेयर करने से कयास लगाए जा रहे हैं कि उर्वशी ने ऋषभ पंत से मुलाकात की है।

फोटो शेयर करने के बाद से ही फैंस काफी तरह के कयास लगाने लगे है। इससे पहले उर्वशी ने जिस दिन ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था उस दिन भी ट्वीट किया था। उर्वशी ने ट्वीट कर कहा था कि आई प्रे फॉर यू एंड योर फैमिलीज़ वेलबिंग। उर्वशी रौतेला लगातार ऋषभ पंत को लेकर कई बार पोस्ट शेयर कर चुकी है।

बता दें कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था। पच्चीस साल के पंत एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे जब वह दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। पंत के माथे पर चोट के निशान थे, पीठ में गंभीर चोट के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोट लगी। अधिकांश चोटें हल्की थी लेकिन टखने और घुटने की चोट चिंताजनक है। 

हालांकि बीसीसीआई से एक केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के कारण उनकी चोट का इलाज बोर्ड का विशेषाधिकार है। उनके घायल घुटने और टखने का एमआरआई नहीं किया जा सका क्योंकि काफी सूजन थी। हालांकि यह समझा जाता है कि केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर के लिए किसी भी खेल संबंधी चोट का उपचार बीसीसीआई के तय डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा और डॉ नितिन पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल और चिकित्सा विज्ञान टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन होगा। पंत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे।

Loading

Back
Messenger