इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला 28 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह का शानदार खेल दिखाया उसे देखकर क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए हैं। इस मैच में अगर वैभव और यशस्वी के सामने 250 रनों का लक्ष्य भी होता तो बेहद आसानी से इस लक्ष्य को वह हासिल कर लेते। राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 210 रनों का पीछा करते हुए मैदान में उतरी थी।
इस मैच में वैभव ने 38 गेंदों में 101 रन बना डाले। वैभव की यह शतकीय पारी बेहद ऐतिहासिक रही जिसमें उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 38 गेंदों में वैभव ने शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए। वैभव ने छक्का जोड़कर अपना शतक पूरा किया। इस दमदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 25 बॉल्स शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली।
सबसे छोटी उम्र में जड़ा अर्धशतक
बता दें कि वैभव ने 17 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस अर्धशतक को पूरा करने के लिए उन्होंने तीन चौके और छह छक्के लगाए थे। आईपीएल और टी20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले वैभव सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। वैभव ने यह अर्धशतक 14 वर्ष और 32 दिन की उम्र में लगा दिया है। बता दें कि राजस्थान के लिए अर्धशतक लगाने वाली वह दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वैभव टी20 और आईपीएल में सबसे छोटी उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय जोल के नाम था जिन्होंने महाराष्ट्र के लिए 18 साल 118 दिन में शतक लगाया था। वही वैभव ने यह कारनामा महज 14 साल और 32 दिन की उम्र में कर दिया है।
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस कारनामे को करने के साथ ही उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 37 गेंद में शतक लगाया था। बता दें कि आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 30 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की थी।
सबसे कम उम्र में हासिल किया मैन ऑफ द मैच अवार्ड
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर है। उसके साथ ही होने सबसे कम उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी जीता है।