Breaking News

कौन हैं आकाशदीप? जिनकी टीम इंडिया स्क्वॉड में हुई एंट्री, गेंद से करते हैं कमाल

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के अंतिम तीन मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में पहली बार तेज गेंदबाज आकाशदीप को शामिल किया गया है। बिहार में जन्मे आकाशदीप बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्हें तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह टीम में शामिल किया गया है। 
बता दें कि, आवेश खान टीममें बैकअप पेसर के रूप में शामिल थे। 27 साल के आकाशदीप को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। इस  समय भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में दो बिहार के खिलाड़ी शामिल हैं जो बंगाल की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के हैं जबकि आकाश दीप रोहतास से ताल्लुक रखते हैं। 
दाएं हाथ के मिडियम पेसर आकाश दीप को इससे पहले लिमिटेड ओवर स्क्वॉड में भी शामिल किया गया था। उन्हें एशियन गेम्स और साउत अफ्रीका दौरे के लिए टीम में रखा गया था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाशदीप ने हाल ही में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 3 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में अपनी धारदार गेंदबाजी से सेलेक्टर्स को प्रभावित किया था। 
 
आकाश दीप इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 3 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में इंडिया एक की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 13 विकेट चटकाए थे जिसमें 4 विकेट हॉल भी शामिल थे। आकाश दीप आईपीएल में आरसीबी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2022 में आरसीबी ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने 7 आईपीएल मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए।
 

Loading

Back
Messenger