Breaking News

कौन है डेविड विसे? जिन्होंने लिखी नामीबिया की जीत की दास्तान, साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया की पहली जीत के हीरो और कोई नहीं बल्कि टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी डेविड विसे रहे। 39 साल के डेविड ने ओमान के खिलाफ सुपर ओवर में कहर बरपाया और अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई। ओमान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया के सामने 110 रनों का टारगेट रखा था, हालांकि नामिबिया टीम 109 रन पर ही सिमट गई और मैच सुपर ओवर पर फंस गया। इस अहम मौके पर टीम के अनुभवी प्लेयर डेविड विसे ने अपना हाथ खड़ा किया और बल्लेबाजी और गेदंबाजी दोनों डिपार्टमेंट में अपना योगदान देकर टीम को जीत दिलाई। 
कौन है डेविड विसे?  
अनुभवी विसे दक्षिण अफ्रीका के लिए भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 खेला था। दक्षिण अफ्रीका के लिए वह 24 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेल चुके हैं। इसमें कुछ मैच 2014 में खेले गए टी20 वर्ल्डकप के भी शामिल है। साथ ही वह साल 2015 में वह भारत के खिलाफ गांधी मंडेला सीरीज में भी खेलने वाले थे। लेकिन चोट के कारण उनकी जगह एल्बी मोर्कल ने ले ली। वीसे को अभ्यास मैच के दौरान अपनी गेंद पर कैच लपकते समय चोट लगी थई और ऑपरेशन कराना पड़ा। 
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट से क्यों बाहर हुए?
डेविड विसे को 2016 आईसीसी विश्व टी 20 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया था। जहां दक्षिण अफ्रीका सुपर 10 में बाहर हो गया था। 9 जनवरी 2017 को विसे ने ससेक्स के साथ एक कोलपैक समझौते पर साइन किए, जिससे वह दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने के लिए अयोग्य हो गए, जिससे उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म हो गया। 
 
नामिबिया के लिए क्यों खेले?
बता दें कि, विसे अपने पिता के माध्यम से नामीबियाई हैं, लेकिन उनका जन्म पड़ोसी दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और उन्होंने अपने करियर का बड़ा  हिस्सा वहीं खेला। अपने नए देश के लिए डेब्यू किए हुए उन्हें लगभग चार साल के करीब हो गया है। 
फिलहाल, मैच की बात करें तो नामीबिया ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों में 21 रन बनाए। इनमें से 13 रन विसे के बल्ले से निकले थे। विसे ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर चौका और फिर दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच की टोन सेट र दी थी। 
बल्लेबाजी के बाद बॉलिंग का भार भी विसे ने उठाया। लगातार यॉर्कर गेंद से ओमान के बल्लेबाजों पर वार कर विसे ने नामीबिया को जीत दिलाई। पहली 5 गेंदों पर विसे ने एक विकेट चटकाने के साथ केवल 4 ही रन खर्च किए, हालांकि आखिरी गेंद पर उन्हें छक्का पड़ा, लेकिन तब तक मैच नामीबिया की झोली में आ गया था।  

Loading

Back
Messenger