Breaking News

रवींद्र जडेजा को रिलीज करेगी CSK? मोहम्मद कैफ बोले- धोनी ने खेला बड़ा दांव

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स  और रवींद्र जडेजा को लेकर चल रही चर्चाओं पर अपनी राय शेयर की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल के अगले सीज़न की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स अपने अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिलीज़ कर सकती है और उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टीम में शामिल कर सकती है।
 
हालांकि इस ट्रेड पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कैफ का मानना है कि अगर ऐसा कदम उठाया गया है, तो उसके पीछे एमएस धोनी की अहम भूमिका रही होगी।
मौजूद जानकारी के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स अब भविष्य के लिए एक नए कप्तान की तलाश में हैं, क्योंकि धोनी के 2026 सीज़न के बाद संन्यास लेने की संभावना जताई जा रही है। कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि धोनी शायद संजू सैमसन को टीम में शामिल करने के पक्ष में हों, क्योंकि जडेजा बतौर कप्तान अपनी भूमिका में सफल नहीं हो पाए थे।
उन्होंने कहा कि जडेजा और सैमसन दोनों ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत की थी। जब से जडेजा CSK से जुड़े हैं, उन्होंने टीम नहीं छोड़ी है। अगर यह ट्रेड होता है, तो यह धोनी का आखिरी सीज़न हो सकता है। हो सकता है कि धोनी सीज़न के बीच में कप्तानी छोड़ दें और अगर सैमसन टीम के माहौल में फिट हो जाते हैं, तो उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी जाए। बता दें कि जडेजा को 2022 में कप्तान बनाया गया था, लेकिन वे इस भूमिका में सहज नहीं रह पाए और बाद में कप्तानी वापस धोनी को सौंप दी थी।
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर राजस्थान रॉयल्स से ही शुरू हुआ था। उन्होंने 2008 में बतौर 19 वर्षीय खिलाड़ी राजस्थान की ओर से डेब्यू किया था और टीम के पहले सीज़न में चैंपियन बनने का हिस्सा भी रहे थे। 2010 में नियमों के उल्लंघन के चलते उन्हें एक सीज़न के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेला।
2012 में CSK से जुड़ने के बाद से जडेजा टीम के मुख्य स्तंभ बन गए हैं। दो साल के प्रतिबंध काल को छोड़कर, वे लगातार चेन्नई के साथ जुड़े रहे हैं और टीम को तीन आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई है। अब अगर वे वाकई राजस्थान लौटते हैं, तो यह आईपीएल के इतिहास में एक दिलचस्प मोड़ साबित हो सकता है, क्योंकि एक दशक से ज्यादा समय तक चेन्नई के लिए खेल चुके जडेजा का यह बदलाव कई मायनों में खास होगा हैं।

Loading

Back
Messenger