Breaking News

WPL 2024 Opening Ceremony: महिला प्रीमियर लीग ओपनिंग सेरेमनी, बॉलीवुड सुपरस्टार लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का

महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आज यानी 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले 6.30 बजे इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। जिसमें शाहरुख खान से लेकर टाइगर श्रॉफ तक एंटरटेनमेंट का तड़का लागएंगे। 
वहीं महिला प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान सबसे बड़ा चेहरा होंगे। उन्होंने बीती रात एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डांस प्रैक्टिस की थी। उनकी मौजूदगी महिला प्रीमियर लीग के प्रति फैंस का उत्साह और बढ़ाएगी। 

जबकि शाहिद कपूर भी जोरदार डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं। वह भी बेंगलुरु के स्टेडियम में नजर आए हैं। वहीं एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि यहां परफॉर्म करके अच्छा लगेगा। 

शाहरुख, शाहिद के अलावा इस सेरेमनी में कार्तिक आर्यन, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार लाइन अप में शामिल हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी का जश्न अपनी ऊंचाई पर होगा। 

Loading

Back
Messenger