Breaking News

खेल मंत्राल ने भारतीय कुश्ती महासंघ से हटाया बैन, अब WFI का पूरा नियंत्रण संजय सिंह के हाथ में

 मंगलवार को खेल मंत्रालय ने भारतीय  कुश्ती महासंघ (WFI) पर लगा निलंबन 16 महीने बाद वापस ले लिया। जिससे घरेलू प्रतियोगिताओं के आयोजन और इंटरनेशनल इवेंट्स के लिए राष्ट्रीय टीमों के  चयन का रास्ता साफ हो गया। मंत्रालय ने अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जल्दबाजी में घोषणा करने के कारण 24 दिसबंर 2023 को डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दियाथा। 
संजय सिंह के नेतृत्व वाली समिति ने 21 दिसंबर 2023 को डब्ल्यूएफआई का चुनाव जीता था, लेकिन पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के गढ़ गोंडा के नंदिनी नगर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए स्थल के चयन से सरकार नाराज थी। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि डब्ल्यूएफाई ने सुधारात्मक कदम उठाए हैं, इसलिए उसने निलंबन हटाने को फैसला किया है। 
पत्र में लिखा कि, स्पॉट सत्यापन समिति के निष्कर्षों, डब्ल्यूएफआई द्वारा किए गए अनुपालन उपायों और भारतीय खेलों और एथलीट्स के व्यापक हित में युवा मामले और खेल मंत्रालय 24 दिसंबर 2023 के समसंख्यक आदेश द्वारा जारी भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबन को रद्द करता है और निम्नलिखित निर्देशों के साथ कुश्ती के लिए राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में इसकी मान्यता तत्काल प्रभाव से बहाल करता है। 
पत्र में लिखा गया है कि, WFI को निलंबन अवधि के दौरान किए गए संशोधनों को वापस लेना होगा और नामित पदाधिकारियों के बीच शक्ति का संतुलन रखना होगा और निर्णय लेने की प्रक्रिया में नियंत्रण और संतुलन प्रदान करना होगा। ये प्रक्रिया 4 हफ्ते में पूरी होनी चाहिए।

Loading

Back
Messenger