Breaking News

पहलगाम अटैक पर वसीम जाफर का बयान, फैंस से ये अपील कर बयां किया दर्द

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश को हिला कर रख दिया है। क्रिकेट के गलियारों में भी इसका असर देखने को मिला है। कई क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए संवेदना दिखाई। हालांकि, वसीम जाफर पर इसका ज्यादा असर हुआ है। सोशल मीडिया पर अकसर मीम के जरिए फैंस का मनोरंजन करने वाले वसीम जाफर पिछले कुछ दिनों से एक्टिव नहीं दिखाई दिए हैं। उनके चाहने वाले लगातार उन्हें मिस कर रहे थे। अब जाफर ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 
वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा कि, जो लोग पूछ रहे हैं कि मैंने कोई मीम क्यों नहीं पोस्ट किया है, ये मीम बनाने का समय नहीं है। मैं सभी से संवेदनशील होने का आग्रह करता हूं। 28 परिवार शोक मना रहे हैं। पहलगाम में जो हुआ वह बर्बर और जघन्य था। क्रिकेट सिर्फ एक खेल है इंसान की जान उससे कहीं ज्यादा अहम है। 
वहीं पहलगाम अटैक के बाद बीसीसीआई ने भी एक्शन लिया है। रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई ने आईसीसी को एक पत्र लिखकर एक बड़ा कदम उठाया है, जिसमें उनसे आग्रह किया गया है कि वे आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखें। क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, बीसीसीआई अब भारत-पाकिस्तान के बीच आमना-सामना नहीं चाहता, कम से कम आईसीसी इवेंट के ग्रुप स्टेज में तो नहीं। 

Loading

Back
Messenger