गुना। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) को भाजपा की बी-टीम करार दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में आप को लोकसभा चुनाव में कोई सीट नहीं दी जाएगी, क्योंकि इस पार्टी का राज्य में कोई आधार नहीं है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन का यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही आप ने कहा था कि वह दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस से समर्थन हासिल करने में नाकाम रही। आप इस वजह से पटना में विपक्ष की बैठक के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में शामिल नहीं हुई थी।
जयवर्धन ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘विपक्षी एकता के लिए जरूरी है कि आप पहले अपना रुख स्पष्ट करे।’’
इसे भी पढ़ें: Assam में 18 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार
पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कांग्रेस से रुख स्पष्ट करने की बात के सवाल पर जयवर्धन ने कहा कि लगभग सभी विपक्षी पार्टी जो कल पटना में मौजूद थीं, वो संविधान पर भरोसा करती हैं। उन्होंने कहा कि सब यही प्रयास कर रहे हैं कि एक मंच पर रहकर सभी मिलकर अगले लोकसभा चुनाव में काम करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अफसोस की बात है कि कल की बैठक में भी आम आदमी पार्टी के माध्यम से कुछ टिप्पणियां की गईं जो हमारी एकता के लिए शायद सही नहीं हैं। मेरा यही मानना है कि पहले आप यह बात स्पष्ट करे कि क्या वो पूर्ण रूप से कांग्रेस व विपक्ष के साथ रहेगी, क्योंकि आम आदमी पार्टी के कुछ काम से स्पष्ट दिखता है कि वो (आप) भाजपा की बी-टीम की तरह काम करती है।’’
जयवर्धन ने कहा कि अगर आप कांग्रेस और अन्य दलों के प्रति प्रतिबद्ध है तो उसका स्वागत है।
आप द्वारा मध्य प्रदेश में भी ताल ठोकने और लोकसभा में प्रदेश में सीट मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘सवाल ही नहीं उठता। उनकी यहां पर ऐसी कोई जमीन नहीं है। न उनके पास यहां पर ऐसी कोई नींव है।