Breaking News

AAP का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, BJP के झुग्गी तोड़ो अभियान पर Arvind Kejriwal ने साधा निशाना

राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गी-झोपडियों के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। दिल्ली सरकार के इस एक्शन के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह सहित AAP के कई बडे नेता शामिल हुए और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

भाजपा की नजर आपकी जमीन पर है: केजरीवाल

जंतर-मंतर से भाजपा के खिलाफ हुंकार भरते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘चुनाव से पहले मैंने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें कहा था कि आप उन्हें (भाजपा को) भूलकर भी वोट न दें, क्योंकि उनकी नजर आपकी जमीन पर है। अगर आप उन्हें वोट देंगे तो वो एक साल के अंदर आपकी झुग्गी-झोपडियां तोड देंगे।’ केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मैंने कहा था कि वो एक साल में तोड देंगे, लेकिन किसे पता था कि ये तो 5 महीने में ही आपके घर तोडकर पूरी दिल्ली का सत्यानाश कर देंगे।’
केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन्होंने बुलडोजर चलाकर दिल्ली को बर्बाद कर दिया। इतनी गर्मी में, 50 डिग्री सेल्सियस में, वो गरीबों की झुग्गियां तोड रहे हैं, जिससे वो सडक पर चलने के लिए भी लाचार हो गए हैं।’ उन्होंने गरीबों की दुर्दशा पर जोर देते हुए कहा, ‘गरीब आदमी अपनी झुग्गी के पास काम करता है… अगर झुग्गी टूटती है तो उसकी रोजी-रोटी भी बर्बाद हो जाती है… उन्होंने गरीबों को मरने के लिए छोड दिया है।’
 

‘जहां झुग्गी, वहां मैदान’: मोदी सरकार की गारंटी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ गारंटी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने तंज कसा, ‘मोदी जी आए थे और गारंटी देकर गए थे – ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’, दरअसल उनका असली मतलब था – ‘जहां झुग्गी, वहां मैदान’, वोट दे दो, फिर सारी झुग्गियां तोड देंगे और गरीबों को सडकों पर ला देंगे। अब वो ये कर रहे हैं – एक-एक करके आपके घर को माटी में मिला रहे हैं।’
उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा, ‘बीजेपी का एक बडा नेता कह रहा था कि बीजेपी दिल्ली की सारी झुग्गियां तोडेगी। लेकिन शायद वो भूल गए कि इन झुग्गियों में 40 लाख लोग रहते हैं। जिस दिन ये 40 लाख लोग सडकों पर उतर आए, इनको नानी याद आ जाएगी।’ केजरीवाल ने लोगों से अपनी एकता बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा, ‘आप लोगों की सबसे बडी ताकत आपकी एकता है। अब वक्त आ गया है, आवाज उठाने का।’

Loading

Back
Messenger