Breaking News

LPG Cylinder पर एक अप्रैल से होने वाला है 300 रुपये का फायदा, इन लोगों को मिलेगी छूट

नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल 2024 से कई तरह के बदलाव देश में होने वाले है। इन बदलावों का कारण है कि देश में कई नए नियम लागू होंगे। ऐसा ही एक नियम प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जुड़ा हुआ है। इस योजना के लाभार्थियों को आर्थिक लाभ होने वाला है।
 
जानकारी के मुताबिक आगामी एक अप्रैल से योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट मिलेगी। पहले योजना के तहत ये सब्सिडी 31 मार्च 2024 तक के लिए लागू थी मगर केंद्र सरकार ने इसे आगे बढ़ा दिया है। अब इस योजना का लाभ लाभार्थियों को 31 मार्च 2024 तक मिलता रहेगा।
 
मिलेगी 12 सिलेंडर पर छूट
गौरतलब है कि लाभार्थियों को एक वर्ष में 12 रिफिल उपलब्ध कराई जाती है। इसके तहत 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। सब्सिडी लाभार्थियों के बैंक खातों में ही जमा की जाती है। इस उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर सामान्य सिलेंडर की अपेक्षा 300 रुपये सस्ता मिलता है। इस योजना का लाभ देने के लिए सालाना केंद्र सरकार को 12 हजार करोड़ रुपये का खर्च करना होगा।
 
2016 में शुरुआत
इस योजना की शुरुआत 2016 में की गई थी। इस योजना को लाने का मूल उद्देश्य ग्रामीण और वंचित गरीबों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सिलेंडर मुहैया कराना था। इस योजना की शुरुआत मई के महीने में हुई थी। वर्ष 2024 के एक मार्च तक 10.27 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है। इससे पहले आठ मार्च यानी महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम किए जाएंगे। इस छूट के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये हो गई है।

Loading

Back
Messenger