Breaking News

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट जीतने को लेकर आश्वस्त है भाजपा : Piyush Goyal

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट जीतेगी।
पीयूष गोयल ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित हिंदू नव वर्ष समारोह में यह टिप्पणी की।

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2014 से पहले किसी भी सरकार ने भगवान राम के लिए कुछ नहीं किया।
धामी ने कहा, ‘‘ यह भाजपा सरकार ही है, जो भगवान राम को अयोध्या में उनके महल में वापस लेकर आई। उत्तराखंड में हाल में हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा और मुझे यकीन है कि भाजपा राज्य की सभी पांच सीट पर भारी अंतर से जीत हासिल करेगी।’’

गोयल ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर कहा, ‘‘ पार्टी को पूरा यकीन है कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट भाजपा ही जीतेगी।’’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि केदारनाथ में भारी त्रासदी हुई थी, लेकिन यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही थे जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी की और अब केदारनाथ फिर से भक्तों का स्वागत कर रहा है।

धामी ने कहा, ‘‘केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे का काम लगभग पूरा हो चुका है, जबकि दिल्ली से देहरादून तक एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है। एक बार यह काम पूरा होने पर देहरादून पहुंचने में केवल ढाई घंटे लगेंगे।

Loading

Back
Messenger