Breaking News

भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना, कहा- AAP चला रही है भ्रष्टाचार की दुकान, शिक्षा-स्वास्थ्य पर नौटंकी करने पर है माहिर

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ताओं श्री प्रवीण शंकर कपूर एवं श्रीमति शिखा राय ने कहा है की अभिभावक शिक्षक बैठक (पे.टी.एम.) शैक्षणिक व्यवस्था का भाग है, दिल्ली, देश एवं दुनिया के हर स्कूल में पे.टी.एम. होती हैं पर दिल्ली की तरह नौटंकी कहीं नही होती।
स्कूल पे.टी.एम. में मंत्री एवं विधायकों का आना केवल शिक्षा व्यवस्था के राजनीतिक उपयोग का प्रयास है जो निंदनीय है। शिक्षा मंत्री सुश्री आतिशी ने आज अपने चुनाव क्षेत्र कालका जी में स्कूलों का दौरा  कर अभिभावकों से राजनीतिक समबंध बनाने का प्रयास किया पर उसमे सफल नही हो सकीं क्योंकि कालका जी क्षेत्र की जनता तो दो बार 2022 के नगर निगम चुनाव में फिर हाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूरी तरह नाकार चुकी है।
भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा है की आम आदमी पार्टी सरकार नही चला रही भ्रष्टाचार की दुकान और इवेंट मैनेजमेन्ट कम्पनी चला रही है जो शिक्षा, स्वास्थ्य जनकल्याण सब पर नौटंकी करने में माहिर है। 
दिल्ली भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा है की पे.टी.एम. में नगर निगम स्कूलों में अभिभावक जानना चाहते थे स्कूल ड्रेस कब मिलेगी और सरकारी स्कूलों में अभिभावक बढ़ते फेल प्रतिशत पर चिंतित थे पर शिक्षा मंत्री एवं स्कूल प्रशासन खुद के लिए ताली बजवाने की जिद्द पर थे और अंततः आज की पे.टी.एम. निरर्थक रही।

Loading

Back
Messenger