Breaking News

‘कांग्रेस की CWC अंदर से पाकिस्तान वर्किंग कमेटी’, चरणजीत चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक का मांगा सबूत तो भड़की BJP

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आरोप लगाया कि पार्टी अपने नेताओं के बिल्कुल विपरीत बयानों के जरिए नागरिकों और सशस्त्र बलों दोनों का मनोबल गिरा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने 2019 के पुलवामा घटना के बाद पाकिस्तान पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की प्रामाणिकता पर सवाल उठाने के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उन्हें यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि बाहर से कांग्रेस कार्यसमिति है लेकिन अंदर पाकिस्तान कार्यसमिति है।
 

इसे भी पढ़ें: Indian Navy Trident of Power | पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने दिखाया ‘शक्ति का त्रिशूल’

पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित हमले के बाद पूरा देश दुख से जूझ रहा है…कल सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस कार्यसमिति) की बैठक हुई जिसमें कुछ प्रस्ताव पारित किए गए। हाथी के दांत दिखाने के और, और खाने के और हैं। पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि सीडब्ल्यूसी द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने के तुरंत बाद चन्नी ने एक ‘‘समानांतर’’ संवाददाता सम्मेलन किया जिसमें उन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट में किए गए भारत के हवाई हमले की वास्तविकता पर सवाल उठाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस पाकिस्तानी सेना एवं आतंकवादियों को ऑक्सीजन देने तथा उनका मनोबल बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ती।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: फिर बोले PM Modi, आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए भारत प्रतिबद्ध

चन्नी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि 40 भारतीय सैनिक मारे गए और सरकार ने चुनाव आने पर कार्रवाई का दावा किया। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘लेकिन हमने कभी नहीं देखा कि पाकिस्तान में कहां हमले किए गए और कहां लोग मारे गए। अगर कोई हमारे देश में बम फेंके, तो क्या लोगों को पता नहीं चलेगा? उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने का दावा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ था। ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कहीं नहीं देखी गई और किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।’’ 

Loading

Back
Messenger