नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने आज संसदीय स्तर पर काउंटिंग ऐजेंटों एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षण बैठकों का आयोजन किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में एवं दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की बैठकों में भाग लिया और काउंटिंग ऐजेंटों को कल बरतने वाली सावधानियों से अवगत कराया।
वीरेन्द्र सचदेवा ने काउंटिंग में जाने वाले कार्यकर्ताओं को समझाया की कल हार की हताशा से निराश आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता काउंटिंग के दौरान उन्हे उकसा कर विवाद उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे पर सभी कार्यकर्ता शांत रहकर अपना कार्य करें और कोई भी समस्या होने पर अपने रिलिवर अथवा चुनाव प्रभारी को सूचित कर अपना गिनती निरिक्षण कार्य जारी रखें।
पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा एवं लोकसभा प्रभारी डॉ अनिल गुप्ता ने भी जिला अध्यक्ष वीजेन्द्र धामा एवं संजय गोयल की उपस्थिति में बैठक को संबोधित किया।
दक्षिणी दिल्ली जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित दक्षिण दिल्ली लोकसभा की बैठक को प्रभारी राजीव बब्बर, जिला अध्यक्ष राजकुमार चौटाला एवं रणवीर तंवर ने बैठक को संबोधित किया।
उत्तर-पूर्वी लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी की काउंटिंग एजेंटों की बैठक वाईट कैशल में हुई जिसमें लोकसभा प्रभारी विष्णु मित्तल, जिला अध्यक्ष मती पूनम चौहान एवं मनोज त्यागी उपस्थित थे।
चांदनी चौक लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल की काउंटिंग एजेंटों की बैठक वजीरपुर में हुई जिसमें लोकसभा प्रभारी राजेश भाटिया, जिला अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह एवं वीरेन्द्र गोयल उपस्थित थे।
नई दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी सु बांसुरी स्वराज की काउंटिंग एजेंटो की बैठक तुगलक लेन स्थिति कार्यालय में हुई जिसमें लोकसभा प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह एवं जिला अध्यक्ष सुनील कक्कड़ एवं राजीव राणा उपस्थित थे।
उत्तर पश्चिम लोकसभा प्रत्याशी योगेन्द्र चंदोलिया की काउंटिंग एजेंटो की बैठक जिला कार्यालय में हुई जहां लोकसभा प्रभारी राज कुमार भाटिया, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण गौतम एवं रामसिया सरण उपस्थित थे।
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी मति कमलजीत सहरावत की काउंटिंग एजेंटों की बैठक लोकसभा कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश जे.पी. एवं जिला अध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर एवं रमेश शोखंदा उपस्थित थे।