Breaking News

निर्वाचन आयोग ने बदली अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख, अब इस दिन होगी वोटों की गिनती

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की तिथि चार जून से बदलकर दो जून कर दी है। आयोग ने पहले घोषणा की थी कि दोनों विधानसभा चुनावों की मतगणना चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ की जाएगी।
 

इसे भी पढ़ें: Mahadev Betting App Case में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel और अन्य के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

आयोग ने कहा कि चूंकि दोनों विधानसभाओं का कार्यकाल दो जून को समाप्त हो रहा है, इसलिए तारीख बदल दी गई है। आयोग ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम के संबंध में कोई बदलाव नहीं होगा।” आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी संसदीय चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं।

Loading

Back
Messenger