Breaking News

दबंगों की पिटाई से घायल अनुसूचित जाति के युवक के घर पहुंचे पूर्व सांसद तरुण विजय

उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड के सालरा गांव में कोंवल महाराज मंदिर में प्रवेश करने पर कथित तौर पर दबंगों द्वारा की गयी पिटाई और आग से दागे जाने से घायल अनुसूचित जाति के युवक के माता-पिता से मिलने सोमवार को पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय उनके घर पहुंचे।
बेनोल गांव के युवक आयुष (22) के साथ यह शर्मनाक घटना नौ जनवरी को हुई थी और फिलहाल वह दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती है।
घटना के सामने आने के बाद से जहां राजनीतिक नेता पीड़ित के घर पहुंचकर उसके माता-पिता को सांत्वना दे रहे हैं, वहीं प्रशासनिक अधिकारी जांच-पड़ताल में जुटे हैं।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजूबाला सोमवार को अधिकारियों के साथ घटनास्थल सालरा गांव के लिए रवाना हुईं, वहीं पूर्व सांसद विजय ने बेनोल गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी तथा घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
तरुण विजय ने घटना की जांच कर रहे अधिकारियों से एक सप्ताह में हुई कार्यवाही के बारे में जानकारी लेकर उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

विजय ने आयुष के पिता अतर लाल को आश्वस्त किया कि इस मामले को सरकार गंभीरता से ले रही है और सामाजिक समसरता को खराब करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अंजूबाला घटना की सत्यता का पता लगाने के मकसद से खुद सालरा गांव गयी हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि अनूसूचित जाति के लोग हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की।

Loading

Back
Messenger