Breaking News

22 जनवरी को Goa के कसीनो आठ घंटे के लिए बंद रहेंगे

पणजी। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर गोवा में सभी कसीनो का संचालन सोमवार को सुबह आठ बजे से आठ घंटे के लिए बंद रहेगा। एक कसीनो प्रबंधन कंपनी के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। गोवा में छह ‘ऑफशोर’ कसीनो और तट स्थित कई ‘ऑनशोर’ कसीनो संचालित हैं। ‘ऑफशोर’ कसीनो जहाज राज्य की राजधानी पणजी के पास मांडवी नदी में लंगर डाले हुए हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Mumbai में अस्पताल में लगी आग, ICU के छह मरीजों को किया गया Shift

इनमें से कुछ कसीनो का संचालन करने वाले मैजेस्टिक प्राइड समूह के निदेशक श्रीनिवास नायक ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि सभी कसीनो सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक अपना परिचालन बंद रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब हर कोई अपना कारोबार बंद रख रहा है और जीवन में एक बार होने वाले इस आयोजन में भाग लेने के लिए छुट्टियों की घोषणा की गई है, तो हमें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।’’ गोवा सरकार ने पहले ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और स्वायत्त संस्थानों के लिए सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है।

Loading

Back
Messenger