Breaking News

आगे बढ़ने का जज्बा हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को कहा कि परिस्थितियां चाहे जितनी भी विपरीत हों, अगर आगे बढ़ने का जज्बा हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं है।

राजभवन परिसर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा आठ उत्तीर्ण बच्चों का दाखिला कक्षा नौ में कराए जाने पर उन्हें स्कूल बैग और पठन-पाठन सामग्री वितरित करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा, “परिस्थितियां चाहे जितनी भी विपरीत हों, यदि मन में सीखने की ललक और आगे बढ़ने का जज्बा हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं है।”

राजभवन से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, पटेल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बच्चों को शिक्षित करने के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं, यदि समाज भी इस दिशा में सक्रिय सहयोग करे, तो हम इस लक्ष्य को और भी शीघ्रता से प्राप्त कर सकते हैं।”

पटेल ने अपने संबोधन में सभी बच्चों को कक्षा नौ में प्रवेश पाने पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता बच्चों की मेहनत और उनके अध्यापकों के सही मार्गदर्शन का प्रतिफल है।

Loading

Back
Messenger