Breaking News

लखनऊ हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर पाया इंडिगो का विमान

उत्तर प्रदेश के लखनऊ हवाई अड्डे से 150 से ज्यादा लोगों को दिल्ली लेकर आने वाला इंडिगो का एक विमान शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया कि विमान में समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता और लोकसभा सदस्य डिंपल यादव सहित 150 से ज्यादा लोग सवार थे।
सूत्र ने बताया कि इंडिगो का विमान 6ई2111 शनिवार को लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका।

उड़ान भरने से पहले जब विमान हवाई पट्टी पर था तब संचालन दल को विमान में तकनीकी खराबी नजर आई जिसके बाद हवाई जहाज को ‘बे’ में भेजा गया।
इंडिगो ने फिलहाल इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।

Loading

Back
Messenger