Breaking News

Maharashtra : Thane में सामने आए JN.1 वेरिएंट के पांच मामले, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 30 नवंबर से अब तक जांच किये गए 20 नमूनों में से कोरोना वायरस के जेएन.1 स्वरूप के पांच मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शहर में कोविड​​-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 है।

उन्होंने बताया कि इन मरीजों में से दो का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है, जबकि बाकी का इलाज उनके घरों में ही किया जा रहा है।
स्थानीय अधिकारी ने कहा, ‘‘इस साल 30 नवंबर से अब तक कुल 20 नमूने कोविड​​-19 जांच के लिए भेजे गए थे और उनमें से पांच जेएन.1 स्वरूप के निकले।’’

जेएन.1 स्वरूप से संक्रमित मरीजों में एक महिला भी है। उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है।
इस बीच, ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर और उनके नवी मुंबई समकक्ष राजेश नार्वेकर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिये।

Loading

Back
Messenger