Breaking News

Rajasthan Road Accident: धनतेरस के दिन सीकर में बड़ा हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 की मौत, 40 से अधिक घायल

राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को एक बस के पुलिया से टकरा जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक अन्य घायल हो गए। बस सालासर से आ रही थी और सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ पहुंचने के बाद एक पुलिया से टकरा गई। कई यात्रियों की हालत गंभीर है। घायलों को लक्ष्मणगढ़ के नजदीकी अस्पताल में लाया गया है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत

एसके अस्पताल के अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में सात मौतें हुई हैं। एसके अस्पताल में कुल 37 मरीज पहुंचे, जिनमें से दो की मौत हो गई और तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। सात मरीजों को आगे के इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है, जबकि लगभग 22 से 23 अन्य का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

Loading

Back
Messenger