चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को लेकर MP Congress प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा

मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है। अब सभी को मतगणना वाले दिन का इंतजार है। जिसको लेकर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर कहा है कि मतगणना के दिन उन्हें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत देर में जारी करने से गड़बड़ी की आशंका बढ़ गई है और गड़बड़ी को लेकर उठ रहे सवालों पर निर्वाचन आयोग का स्पष्टीकरण ना आना भी लोगों की आशंकाओं को बढ़ावा देता है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोलते हुए कहा कि पटवारी केवल खबरों में बने रहने के लिए इस प्रकार की गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी संगठन के काम को बढ़ाने में असफल रहे हैं जिससे उनके पार्टी के नेता ही उन्हें अध्यक्ष नहीं मानते।
Post navigation
Posted in: