कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ आरोप लगाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि ‘‘बड़े-बड़े दावों’’ से भाजपा प्रमुख को राज्य में वोट नहीं मिलेगा।
पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक रैलियों को संबोधित कर नड्डा ने राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की और कहा कि समय आ गया है कि टीएमसी के ‘‘जंगल राज’’ को विदाई दी जाए, जो ‘‘आतंक, माफिया, भ्रष्टाचार’’ पर टिकी है।
इसे भी पढ़ें: JNU professor के भाषण को लेकर उत्कल विश्वविद्यालय में तनाव
भाजपा ने यह भी दावा किया कि टीएमसी के शासन में राज्य में ठहराव आ गया है, जहां ‘‘कोई विकास नजर नहीं आता है’’।
नड्डा पश्चिम बंगाल की दो-दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी को सत्ता से हटाने के लिए भाजपा सब कुछ करेगी।
बाद में अभिषेक बनर्जी ने शाम में पत्रकारों से बातचीत में नड्डा को भाजपा शासित राज्यों और टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल में किए गए विकास कार्यों की तुलना के लिए टीवी की बहस में आने की चुनौती दी।