Breaking News

NIA ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ के खिलाफ आतंकी सांठगांठ मामले में चार्जशीट दाखिल की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ प्रतिबंधित समर्थक खालिस्तान संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और अन्य समान आतंकवादी समूहों के साथ तीन आतंकवादी-अपराधी सांठगांठ के मामलों में से एक में आरोप पत्र दाखिल किया है। चार्जशीट में 12 अन्य व्यक्तियों को भी नामजद किया गया है। एनआईए ने आरोप लगाया है कि बिश्नोई कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर जेलों से अपने आतंक-अपराध सिंडिकेट का संचालन कर रहा है। वह 2015 से जेल में है। 

इसे भी पढ़ें: भारत पर ‘निगरानी’ के चक्कर में खालिस्तानियों का गुलाम न बन जाए कनाडा, ट्रूडो ने पंजाब को लेकर क्या कहा?

2022 में जांच एजेंसी ने बिश्नोई को देश में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठनों और आपराधिक सिंडिकेट की साजिश से जुड़े एक मामले में उच्च सुरक्षा वाली भटिंफा केंद्रीय जेल से अपनी हिरासत में लिया था। जांच में बिश्नोई को भारत और विदेशों में विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा रची जा रही कई साजिशों का मुख्य मास्टरमाइंड पाया गया। अपराधी सिंडिकेट में गैंगस्टर और ड्रग तस्कर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के ड्रोन से पंजाब में गिराई गईं पांच पिस्तौल, 91 गोलियां बीएसएफ ने बरामद कीं

बिश्नोई को मोहाली में पंजाब राज्य खुफिया मुख्यालय पर आरपीजी हमले के मामले में हत्यारे उपलब्ध कराने के लिए भी जिम्मेदार पाया गया है। एनआईए ने कहा, “लॉरेंस बिश्नोई आतंकवाद-अपराध-जबरन वसूली सिंडिकेट मोहाली में पंजाब राज्य खुफिया मुख्यालय पर आरपीजी हमले के मामले में हत्यारों को उपलब्ध कराने के लिए भी जिम्मेदार था, जिसे पाकिस्तान स्थित बीकेआई आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंडा के निर्देश पर अंजाम दिया गया था।

Loading

Back
Messenger