Breaking News

धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर बोले CM Nitish, सबको अपने ढंग से पूजा का अधिकार, देश संविधान से चलेगा

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार दौरे पर है। धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे को लेकर राजनीतिक बवाल भी जारी है। धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में हिंदू राष्ट्र की अपील कर दी थी। इसी को लेकर वहां अब राजनीति ने और जोर पकड़ लिया है। इन सब के बीच पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के बाद सबकी सहमति से संविधान बना। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र पिता द्वारा किए गए नामकरण को सभी को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि जो(बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री) लोग बोल रहे हैं क्या उनका उस समय जन्म हुआ था? 
 

इसे भी पढ़ें: Bihar: धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर मचे बवाल के बीच लालू यादव का आया पहला बयान, जानें क्या कहा

नीतीश ने साफ तौर पर कहा कि हम सब राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को मानते हैं। हम उसी के आधार पर काम कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि ऐसा कहने की क्या जरूरत है? आप जो भी धर्म अपनाना चाहते हैं उसका पालन करें। लेकिन नाम बदलने के प्रस्ताव आश्चर्यजनक हैं। क्या यह भी संभव है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को संविधान का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी को भी अधिकार है कि वह पूजा पाठ करे, लेकिन देश की नीति तय नहीं कर सकता। किसी को दूसरे धर्म में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं।  इसी को लेकर राजद सुप्रीम और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है। दरअसल, लालू यादव से कुछ पत्रकारों ने बाबा बागेश्वर को लेकर सवाल पूछे थे। लालू यादव ने जवाब में साफ तौर पर कहा कि कौन है यह बाबा, क्या बे कोई बाबा हैं? 
 

इसे भी पढ़ें: Bihar: बागेश्वर बाबा और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर जुर्माना लगाने की तैयारी में पटना पुलिस, जानें कारण

इससे पहले बिहार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा कि वे बाबा बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कृष्ण राज्य है, यहां महागठबंधन का राज है। भगवान कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे और राम जी 14 कला से ही पूर्ण थे। इसके साथ ही राजद नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब देश को तोड़ने के लिए राजनीति की जा रही है। जनता ने कर्नाटक में परिणाम दे दिया है। तेज प्रताप यादव शुरू से ही धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर विरोध कर रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger