मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो रिश्तेदारों के बीच झगड़ा होने के बाद एक ने दूसरे के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात गांव अग्रजा पाण्डेयपुर पहाड़ी में दो सगे साढ़ू के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नितेश सिह ने बताया कि आरोपी की पहचान महुआरी कलां के निवासी सुभाष मुसहर (32) जबकि मृतक की शिनाख्त मिर्जापुर जनपद के रहने वाले राजीव मुसहर (38) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल राजीव को अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।