Breaking News

मिर्जापुर में दो रिश्तेदारों के बीच झगड़े के कारण एक व्यक्ति की मौत

मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो रिश्तेदारों के बीच झगड़ा होने के बाद एक ने दूसरे के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात गांव अग्रजा पाण्डेयपुर पहाड़ी में दो सगे साढ़ू के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नितेश सिह ने बताया कि आरोपी की पहचान महुआरी कलां के निवासी सुभाष मुसहर (32) जबकि मृतक की शिनाख्त मिर्जापुर जनपद के रहने वाले राजीव मुसहर (38) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल राजीव को अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Loading

Back
Messenger