Breaking News

पीलीभीत में सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत

पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पूरनपुर थाना क्षेत्र के कढेर चौरा गांव में शनिवार सुबह घर से बाहर निकलते समय नन्हे लाल (60) पर सांड ने हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल नन्हे लाल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूरनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेश कुमार त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और पुलिस जांच में जुट गयी है।

Loading

Back
Messenger