Breaking News

New Delhi Railway Station Stampede । पुलिस सूत्रों का दावा, रेलवे की घोषणा पर यात्री भ्रमित हुए और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में पाया है कि यात्री ‘प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल’ के बीच भ्रमित हो गए थे। ट्रेन छूटने के डर से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते 18 लोगों की मौत हो गई।
 

इसे भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede । दिल्ली भगदड़ पर गुस्साया विपक्ष, जमकर की मोदी सरकार और रेलवे की आलोचना

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यात्री दोनों ट्रेन के बीच इसलिए भ्रमित हो गए क्योंकि दोनों के प्रारंभिक नाम ‘प्रयागराज’ से घोषणा हुई थी। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर घोषणा हुई कि ‘प्रयागराज स्पेशल’ प्लेटफार्म 16 पर आने वाली है, इसलिए ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले ही प्लेटफार्म 14 पर आ चुकी थी।
 

इसे भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede । भगदड़ में 18 लोगों की मौत, परिजनों को मिलेगा 10-10 लाख रुपये का मुआवजा, पुलिस ने जांच शुरू की

सूत्रों ने बताया कि प्लेटफार्म 14 पर पहुंचने वाले लोगों को लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफार्म 16 पर आ रही है, इसलिए वे उस ओर दौड़ पड़े जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस सूत्र ने बताया कि इसके अलावा, वहां प्रयागराज जाने वाली चार ट्रेन भी पहले से ही मौजूद थीं, जिनमें से तीन देरी से चल रही थीं और इस कारण वहां अप्रत्याशित भीड़ एकत्र हो गई।

Loading

Back
Messenger