Breaking News

अमेठी में एक ढाबे में पंखा ठीक करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सड़क किनारे एक ढाबे में पंखा लगाते समय करंट लगने से बृहस्पतिवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान सुल्तानपुर जिले के विजय गौड़ के रूप में हुई है और वह गौरीगंज थाना क्षेत्र के ठिकरिया गांव में स्थित ढाबे में काम करता था।
गौरीगंज के थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी औपचारिकतायें पूरी की जा रही हैं।

Loading

Back
Messenger