Breaking News

धर्म संसद में हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रस्ताव, लव जिहाद के खिलाफ सनातनी सेना, बंगाल से कश्मीर तक होगी यात्रा

बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के बीच हिंदू पहचान को और मजबूत करने के लिए विश्व हिंदू परिषद और देशभर के संतों के एक समूह ने लखनऊ में ‘धर्म संसद’ बुलाई, जिसमें धार्मिक एकीकरण और सामाजिक लामबंदी के उद्देश्य से सात प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए। सम्मेलन के मुख्य आकर्षण ‘हिंदू राष्ट्र’ के निर्माण, ‘सनातन हेल्पलाइन’ की शुरुआत और ‘लव जिहाद’ और ‘भूमि जिहाद’ जैसे कथित खतरों से निपटने के लिए ‘सनातनी सेना’ के गठन का आह्वान था।
 

इसे भी पढ़ें: TMC राज में हिंदू सुरक्षित नहीं, बंगाल की जनता समझ चुकी है… ममता पर गिरिराज सिंह का वार

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित धर्म संसद में अयोध्या, काशी, मथुरा और अन्य प्रमुख धार्मिक केंद्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले संतों ने भाग लिया। इस सभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे, जिन्होंने इस आयोजन को राजनीतिक रंग दिया। सबसे उल्लेखनीय प्रस्तावों में से एक मुस्लिम बहुल इलाकों में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय खोलने का निर्णय था, ताकि हिंदू मंदिरों और निवासियों की सुरक्षा की जा सके। विहिप ने घोषणा की कि ये कार्यालय- जिन्हें सनातन कवच कहा जाता है- समुदाय की सुरक्षा और धार्मिक अधिकारों को सुनिश्चित करने वाले सुरक्षात्मक केंद्रों के रूप में कार्य करेंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्‍तेश्वरानंद, हिंदू धर्म से किया बहिष्कृत, बोले- इनकी पूजा भी न कराई जाए

धर्म संसद ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई सांप्रदायिक झड़पों के जवाब में जून में सनातन यात्रा शुरू करने की भी घोषणा की। धार्मिक विचार-विमर्श का नेतृत्व करने वाले अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा, “यात्रा बंगाल से शुरू होगी और देश भर से होते हुए कश्मीर तक जाएगी, जिससे हिंदुओं में जागरूकता और एकता फैलेगी।” उन्होंने कहा कि प्रभावित हिंदू परिवारों की सहायता के लिए मुर्शिदाबाद में सनातन हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। राजू दास ने अपने संबोधन के दौरान कड़े आरोप लगाते हुए दावा किया कि मुर्शिदाबाद में 600 से ज़्यादा हिंदुओं के घरों को जलाने से पहले टोही अभियान चलाए गए थे। उन्होंने कहा, “नागपुर में भी यही हुआ, जहाँ संदिग्ध निगरानी के कुछ ही दिनों बाद हिंसा भड़क उठी।”

Loading

Back
Messenger