Breaking News

Rajasthan: Congress ने BJP पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप, PM Modi को बताया झूठ का जगद्गुरु

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर है। इन सब के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाते हैं। कांग्रेस की ओर से पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को झूठ के जगद्गुरु बताया। रमेश ने कहा कि भाजपा ‘भारतीय झूठ पार्टी’ है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका प्रमुख चेहरा हैं। कांग्रेस में संगठन सर्वोच्च है और यह पार्टी का एकमात्र चेहरा है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमें पूर्ण जनादेश मिलेगा और कांग्रेस राजस्थान में सरकार बनाएगी।
 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Chunav में प्रचार के लिए पहुँचे Gadkari ने किया बड़ा ऐलान- 5 साल के अंदर इलेक्ट्रिक, इथेनॉल व हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियां ही दिखेंगी

रमेश ने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री की झूठ की एक विशिष्ट रणनीति है… भाजपा के पास केवल तीन हथियार हैं – ईडी-सीबीआई, ध्रुवीकरण और झूठ , जबकि कांग्रेस के पास इन तीनों हथियार का मुकाबला करने के लिए विकास कार्य, किसानों की ऋण माफी, कल्याणकारी योजनाएं और प्रदेश कांग्रेस द्वारा दी गई सात गारंटी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का चीन निर्मित मोबाइल फोन पर उनकी टिप्पणी का मखौल उड़ाया था और उन्हें मूर्खों का सरदार कहा था। मोदी ने गांधी का नाम लिए बिना कहा था, ‘‘कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के लोगों के पास ‘मेड इन चाइना’ फोन होता है। अरे, मूर्खों के सरदार .. किस दुनिया में रहते हैं, ये लोग। मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने कौन सा विदेशी चश्मा पहन रखा है। इनको अपने देश की उपलब्धि नहीं देखने की बीमारी हो गई है। आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: मरीजों के टॉर्चर का सेंटर बनते जा रहे हैं बेलगाम नशा मुक्ति केंद्र

वहीं, प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाने का काम करते हैं। इसका इलाज कांग्रेस पार्टी करती है। वह BJP के ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोल देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में जाति जनगणना कराएगी। इसके साथ ही देश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम जाति जनगणना शुरू कर देंगे। ये मेरी गारंटी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आपको 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, जो किसी को नहीं मिला और कभी मिलेगा भी नहीं। PM मोदी ने आपको 15 लाख रुपए तो नहीं दिए, लेकिन अरबपतियों के साढ़े 14 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ कर दिए। हम चाहते हैं कि किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार का बेटा बड़े से बड़ा सपना देखे, अंग्रेजी पढ़े। हम ऐसा हिंदुस्तान चाहते हैं, जिसमें मजदूर का बेटा विदेशों में व्यापार करे, अमेरिका की बड़ी कंपनी में काम करे। हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं। जिसमें एक तरफ किसान, मजदूर खून-पसीना बहाएं, दूसरी तरफ दो-चार अरबपति हवाई जहाज में घूमें। 

Loading

Back
Messenger