Breaking News

Ram Mandir में जाने की है तैयारी, तो इन सामान को ना ले जाएं साथ, नहीं कर सकेंगे राम लला के दर्शन

अयोध्या के कण कण में प्रभु श्रीराम बसते है। अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के गर्भग्रह में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शानदार आयोजन होने वाला है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारत समेत दुनिया के 160 देशों में 22 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस बीच अयोध्या नगरी का विकास भी तेजी से जारी है। इतनी तैयारियां हो भी क्यों ना भला क्योंकि अयोध्या में रामलला ने जन्म लिया था।
 
अब 500 वर्ष के लंबे और बेहद कठोर वनवास के तमाम सुविधाओं के साथ भगवान श्रीराम अपने जन्म स्थान में लौटेंगे। 22 जनवरी को जब अयोध्या के राम मंदिर के गर्भग्रह में उत्साह और जोश के साथ रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो इस कार्यक्रम का गवाह हर राम भक्त बनना चाहेगा। गौरतलब है कि हिंदू धर्म में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा बेहद अहम होती है। जब तक किसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती है तबतक मंदिर में किया गया पूजन अधूरा माना जाता है। यही कारण है कि जब 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तो इस ऐतिहासिक पल का साक्षी हर भारतीय, हर हिंदू, हर राम भक्त बनना चाहता है। 
 
प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए हजारों लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। अगर आप भी राम मंदिर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो राम मंदिर में एंट्री करना आपके लिए आसान नहीं होने वाला है। इस दौरान काफी सुरक्षा व्यवस्था होगी और यहां पहुंचने के लिए काफी सावधानी भी बरतनी होगी। ऐसे में रामलला की दर्शन आसानी से हो इसके लिए जरुरी है कि राम मंदिर में एंट्री करने से संबंधित हर सवाल का जवाब जानना चाहिए ताकि रामलला के दर्शन आसानी से हो जाएं। 
 
इन चीजों पर है बैन
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में जाने वाले लोग जो 22 जनवरी को कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे उन्हें किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान मंदिर परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, लैपटॉप, कैमरा ले जाना भी मना होगा। इन नियमों को तोड़ने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
 
नहीं ले जा सकते खाने पीने की चीजें
राम मंदिर उद्घाटन समारोह देखने जा रहे हैं तो मंदिर परिसर में इस दौरान किसी तरह का खाना पीना नहीं ले जा सकेंगे। घर से भोजन ले जाना मना है वहीं किसी भी तरह का फास्टफूड भी नहीं ले जा सकेंगे। मंदिर में बेल्ट या जूते पहनकर भी प्रवेश नहीं मिलेगा। पर्स, ईयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक किसी भी आइटम को मंदिर परिसर में नहीं ले जा सकेंगे। ये सभी सामान एंट्री पॉइंट पर ही छोड़ना होगा।
 
ना लें पूजा सामग्री की थाली
आमतौर पर मंदिर जाते समय लोग पूजा सामग्री की थाली लेते हैं, मगर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इस तरह की पूजा सामग्री की थाली ना लें। इस तरह की थाली ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
 
सिर्फ निमंत्रण पत्र वालें ले सकेंगे हिस्सा
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ वो लोग ही मंदिर परिसर में जा सकेंगे जिनके पास निमंत्रण पत्र होगा। निमंत्रण पत्र के बिना मंदिर परिसर में एंट्री करने वालों की खैर नहीं होगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे ऐसे में नियम तोड़ने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने वालों को मंदिर परिसर में भारतीय परिधान में ही एंट्री मिलेगी। हालांकि आयोजन में किसी तरह का ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है।

Loading

Back
Messenger