Breaking News

Video । दशहरे पर स्मृति ईरानी ने दुर्गा पंडाल में किया Dhunuchi Naach

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने आज दशहरे के पावन अवसर पर दिल्ली के पंडारा रोड स्थित एक दुर्गा पूजा पंडाल में हिस्सा लिया। इस दौरान, स्मृति ईरानी ने अन्य श्रद्धालुओं के साथ मिलकर पारंपरिक ‘धुनुची नाच’ किया।
इस अवसर पर, भाजपा नेता ने देश के नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘आज दशहरे के पावन अवसर पर, मैं देश के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। सभी का परिवार समृद्ध हो, सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे और सभी का भविष्य सुरक्षित रहे, इस विशेष दिन पर ईश्वर से यही प्रार्थना है।’

धुनुची नाच के बारे में

यह दुर्गा पूजा के दौरान किया जाने वाला एक पारंपरिक और भक्तिपूर्ण बंगाली नृत्य है, जो विशेष रूप से संध्या आरती के समय किया जाता है। इसमें नर्तक धुनुची नामक मिट्टी के एक विशेष धूपदान को अपने हाथों या कभी-कभी सिर पर संतुलित करते हुए ‘ढाक’ की ताल पर थिरकते हैं। धुनुची के अंदर जलती हुई नारियल की जटाएं और लोबान से सुगंधित धुआं उठता है, जिसे वातावरण को शुद्ध करने और देवी दुर्गा को प्रसन्न करने का माध्यम माना जाता है; यह नृत्य शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है और पौराणिक मान्यता है कि देवी दुर्गा ने स्वयं महिषासुर से युद्ध करने से पहले अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए यह नृत्य किया था।

Loading

Back
Messenger