Breaking News

Navratri-Dusshera को लेकर दिल्ली में होंगे खास इंतजाम, निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक का हाल

देश भर में दुर्गा पूजा और दशहरा की धूम शोर शोर से देखने को मिल रही है। हर तरफ दशहरा और दुर्गा पूजा के लिए पंडाल सज चुके हैं जहां भक्तों की भीड़ माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रही है। दुर्गा पूजा और दशहरा को देखते हुए दिल्ली में भी भारी ट्रैफिक की समस्या हो सकती है जिसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है।
 
इसके तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मोटर चालकों को कुछ खास मार्गों से बचने की सलाह दी है ताकि ट्रैफिक में होने के दौरान उन्हें परेशानी ना हो। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इस बार तीन बड़ी रामलीला है आयोजित हो रही है जिसमें श्री धार्मिक लीला कमेटी, लव कुश रामलीला कमेटी और नव धार्मिक रामलीला कमेटी को और से रामलीलाओं का आयोजन हो रहा है। ये राम लीलाएं 15 अगस्त पार्क और माधव दास पार्क में हो रही है। इन रामलीलाओं में रोजाना शाम छह बजे के बाद आयोजन किया जाता है, जो कि 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
 
गौरतलब है कि इन तीनों रामलीलाओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं। वहीं 20 अक्टूबर के बाद से इन रामलीलाओं को देखने वालों की भीड़ अधिक बढ़ने वाली है। ऐसे में लाल किला और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए है। ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि आम जनता इन स्थानों तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं की सेवाओं का उपयोग करे ताकि ट्रैफिक में फंसने से बच सके।
 
दिल्ली पुलिस की तरफ से इन रूट पर किया गया है बदलाव
– भीड़भाड़ की स्थिति में दरियागंज से नेताजी सुभाष मार्ग को निशाद राज मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा।
– एनएस मार्ग पर ट्रैफिक जाम होने पर छत्ता रेल से लाल किले की ओर से आने वाले वाहनों को भी सलीमगढ़ बाईपास और महात्मा गांधी मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा।
– लाल किले के सामने यातायात प्रवाह के आधार पर वाणिज्यिक वाहनों और बसों के डायवर्जन की योजना बनाई जाएगी।
– पुलिस ने आगंतुकों से राम लीला स्थलों तक पहुंचने के लिए मेट्रो का उपयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना अधिक संभव है।
– निकटतम मेट्रो स्टेशन वायलेट लाइन पर लाल किला और जामा मस्जिद और येलो लाइन पर चांदनी चौक और चावड़ी बाजार हैं।
– सीमित पार्किंग स्थान और अपेक्षित बड़ी भीड़ के कारण, यात्रियों को वैकल्पिक सार्वजनिक परिवहन विकल्प तलाशने की सलाह दी गई है।
– पुलिस ने सलाह दी है कि समय से पहले ही अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए निकलें।
– यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए, ऐप-आधारित टैक्सियों या टीएसआर का उपयोग करने वाले दर्शकों को ‘चट्टा रेल’ या दरियागंज जैसे ड्रॉप और पिकअप बिंदुओं का चयन करने की सलाह दी जाती है। 

Loading

Back
Messenger