श्री चाणक्य समस्त ब्राह्मण उत्कर्ष सेवा ट्रस्ट संचालित श्री सिद्धि विनायक मंगलमूर्ति मंदिर द्वारा अहमदाबाद के असारवा-जहांगीरपुरा के सुथारवास मे पद्मश्री स्व.डॉ.एच.एल त्रिवेदी की जन्मतिथि पर श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज एव शाम सेवा फाउंडेशन के प्रमुख मगनभाई एच.पटेल की अध्यक्षता में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकर सेक्शन के 1000 से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक खेलवीरो का चयन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को सुनीताबेन त्रिवेदी और मगनभाई एच.पटेल द्वारा प्रमाणपत्र और गोल्डपदक प्रदान किए गए। यह सभी प्रमाणपत्र, पदक एव विभिन्न पुरस्कारों के दाता मगनभाई एच.पटेल थे।
इस खेलकूद के अवसर पर अध्यक्षपद से मगनभाई पटेल ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है,इस सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा अनेक सेवाकी कार्य किए गए हैं। इस संस्था द्वारा अहमदाबाद की सिविल अस्पताल के सामने “ब्रह्मभवन” जिसमें गुजरात, सौराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व भारत के विभिन्न राज्यों से कैंसर, किडनी, लिवर के इलाज के लिए आनेवाले सभी समुदायों के मरीज एव उनके परिजनो को किसी भी प्रकार की जाति एव भेदभाव के बिना वातानुकूलित हॉल में डायनिंग टेबल पर बिठाकर प्रतिदिन करीब 350 व्यक्तियों को दोपहर व रात्रि को नि:शुल्क भोजन कराया जाता है। गुजरात में यह एकमात्र संस्था है जो निःशुल्क भोजन प्रदान करती है। अब तक करीब तीन लाख से भी अधिक लाभार्थी इस निःशुल्क भोजन सेवा का लाभ उठा चुके हैं। इस संस्थान द्वारा संचालित पद्मश्री स्व.डॉ.एच.एल.त्रिवेदी एवं सुनीताबेन त्रिवेदी डायलिसिस सेंटर (नि:शुल्क) का अहमदाबाद के निकोल क्षेत्र में हाल ही मे प्रारंभ किया गया है, जिसमें डायलिसिस के लिए आनेवाले मरीजों का अध्यतन मशीनों द्वारा नि:शुल्क डायलिसिस किया जाता है।
इस सेंटर में एक साल में करीब 3700 से भी ज्यादा निःशुल्क डायालिसिस किये गए है। मगनभाई पटेल ने आगे बताया कि यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है कि गुजरात के सभी स्वयंसेवी संगठन खेलकूद क्षेत्र और खेलवीरों को प्रोत्साहित करने तथा बढ़ावा देने के लिए आगे आएं। देश की युवापीढ़ी की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार का खेल विभाग देश के कई राज्यों में खेल महाकुंभ जैसे कार्यक्रम आयोजित कर इस क्षेत्र को बढ़ावा दे रहा है। हाल ही में हुई ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता में हमारे देश के खिलाड़ियों ने स्वर्ण और रजत पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन करके यह साबित किया है कि आज भारत ओलम्पिक और विश्व स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने में सक्षम है, तब स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन का महत्व बढ़ जाता है।
मगनभाई पटेल ने आगे बताया कि अहमदाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में सिविल अस्पताल के आसपास के क्षेत्र के असारवा-जहाँगीरपुरा,मुखीवास, ठाकोरवास, छह घरों की गली व चाली में रहने वाले साधारण आय वर्ग के लोग जिसमें ठाकोर, ब्राह्मण, दर्जी, दरबार, क्षत्रिय, पंचाल, प्रजापति, कोली पटेल जो वीकर सेक्शन के साधारण मजदूर एव गरीब लोग थे जो इस प्रतियोगिता मे शामिल हुए। इस खेलकूद प्रतियोगिता में नींबू चम्मच, लंगडी दौड़,सूई-धागा, केले की दौड़, पानी की बोतल की दौड़, समूह नृत्य, संगीत खुरशी, फैशन शो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें भजन, 251 दीपक की आरती, आनंद गरबा, गायत्री अनुष्ठान, गणेश यज्ञ एव अंतिम दिन महाआरती करके इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में उमा आरोग्य सेवा फाउंडेशन, महिला मंडल-सुथारवास, मुखीवास मित्रमंडल, युवा क्षत्रिय ठाकोर एकता फाउंडेशन तथा जहांगीरपुरा ठाकोर युवा मंडल संगठनों ने भरपूर सहयोग दिया।
इस अवसर पर पद्मश्री स्व.डॉ.एच.एल.त्रिवेदी की धर्मपत्नी सुनीताबेन त्रिवेदी, सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज के अध्यक्ष एवं इस प्रतियोगिता के मुख्यदाता मगनभाई पटेल, संयुक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी, सेवानिवृत्त डीवाईएसपी तरुण बारोट, रिक्रिएशन बोर्ड के अध्यक्ष राजूभाई दवे, मानवाधिकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरीटभाई कंसारा, विधायक अल्पेश ठाकोर, गुजरात यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रांसप्लांटेशन ऑफ साइंस के कुलपति डॉ. प्रांजल मोदी, नगर सेवकों में लालभाई पटेल, जासमीन भावसार तथा चाणक्य समस्त ब्राह्मण उत्कर्ष सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी राजेंद्रभाई व्यास,डॉ.यशभाई व्यास सहित इस क्षेत्र के अन्य महानुभाव बड़ी संख्या में उपस्थित थे।