इंडिया गठबंधन की ‘उलगुलान न्याय रैली’ में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने केवल देश में गरीबी बढ़ाई, महंगाई बढ़ाई, जुमलेबाजी की। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर संविधान को खत्म करने का भी आरोप लगाया। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘पीएम मोदी की ‘400 पार’ फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गई।’
इसे भी पढ़ें: Ulgulan Nyay Rally । मोदी सरकार के खिलाफ Ranchi में एकजुट हुआ INDIA Alliance, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय सिंह ने साधा BJP पर निशाना
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘पीएम मोदी ने केवल ये काम किए हैं- देश में गरीबी बढ़ाई, महंगाई बढ़ाई, जुमलेबाजी की। 2014 में उन्होंने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी… वो नौकरी कहां गई? कालाधन वापस आएगा और सभी के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे। आप लोग के खाते में पैसा नहीं आया लेकिन बीजेपी के खाते में चंदा चुनावी बांड के जरिए हजारों- करोड़ों रुपए आ गए हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह (पीएम मोदी) भारत गठबंधन से डरते हैं। वे ‘400 पार’ का नारा लगा रहे हैं। हालाँकि, पीएम मोदी की ‘400 पार’ फिल्म (लोकसभा) चुनाव के पहले दिन ही फ्लॉप हो गई।’
#WATCH रांची (झारखंड): राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “पीएम मोदी ने केवल ये काम किए हैं- देश में गरीबी बढ़ाई, महंगाई बढ़ाई, जुमलेबाजी की। 2014 में उन्होंने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी..वो नौकरी कहां गई? कालाधन वापस आएगा और सभी के खाते में 15 लाख रुपए डाले… pic.twitter.com/N2IM3nzE0e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2024
इसे भी पढ़ें: Ulgulan Nyay Rally । जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे…. Ranchi में केंद्र सरकार पर बरसीं Sunita Kejriwal
भाजपा पर सविधान खत्म करने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बीजेपी के नेता बार-बार संविधान को खत्म करने की बात कर रहे हैं। यह बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा लिखा गया संविधान है, न कि किसी में भी इसे बदलने की ताकत नहीं है। बिहार में भी उनके मंत्री और उम्मीदवार लगातार कह रहे हैं कि हम संविधान को खत्म कर देंगे, देश की जनता आपको खत्म कर देगी।’