विपक्ष ने नई सरकार से देश में एकता बनाये रखने और विकास करने की अपील की

राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार शपथ लेने पर बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आज से नया इतिहास बनेगा तो निश्चित ही यह ऐतिहासिक दिन होता। मनोज झा ने उम्मीद जताई कि मोदी लोकतंत्र की सामूहिक शक्ति को दृष्टिकोण में रखकर ही काम करेंगे। उन्होंने बताया कि देश का चरित्र महासागर वाला है इसलिए प्रधानमंत्री को इसे तालाब नहीं बनना चाहिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी को देश में सर्वधर्म संभाव बनाने की कोशिश भी करनी चाहिए। विपक्ष के अन्य कद्दावर नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस ने विपक्षी पार्टी के रूप में रहने का फैसला किया है।
Post navigation
Posted in: