Breaking News

Kashmir के Badamwari Bagh के सौंदर्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं पर्यटक

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है क्योंकि यहाँ प्रकृति ने अनुपम सौंदर्य लुटाया है। कश्मीर का हर कोना आपका मन मोह लेने की क्षमता रखता है। कश्मीर इस मायने में भी खास है क्योंकि यहां हर मौसम में घूमने आया जा सकता है। हर मौसम की यहां अपनी अलग विशेषता भी है। इस समय ठंड कुछ कम होते ही वसंत के मौसम में भी कश्मीर की अलग ही खूबसूरती नजर आ रही है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में Farmers को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है

श्रीनगर के ऐतिहासिक बादामवारी उद्यान में तो इन दिनों पर्यटकों की काफी तादाद देखी जा सकती है। हम आपको बता दें कि बादामवारी बाग में इस मौसम में बादाम के पेड़ों पर फूल खिलते हैं जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। दरअसल कश्मीर में एक चलन है कि सुहावने मौसम का स्वागत श्रीनगर के इसी बादामवारी बाग से किया जाता है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने देश के विभिन्न हिस्सों से बादामवारी बाग घूमने आये पर्यटकों से और इस बाग के अधिकारियों से बातचीत की। पर्यटकों ने यहां की विशेषताओं का अपने शब्दों में वर्णन करते हुए कश्मीर के अनुपम सौंदर्य को सराहा तो वहीं अधिकारी ने कहा कि हमें बड़ी संख्या में देशभर से पर्यटकों के आने की उम्मीद है।

Loading

Back
Messenger