चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम बिहार पहुंची। जहां काराकाट लोकसभा सीट पर हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने स्थानीय लोगों से बात की। इस सीट पर पहले मुकाबले एनडीए और ‘इंडिया गठबंधन’ के बीच था लेकिन भोजपुरी स्टार पवन सिंह के चुनाव लड़ने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
जिसको लेकर युवाओं ने बताया कि एनडीए और ‘इंडिया गठबंधन’ के प्रत्याशियों ने पूर्व में क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किए हैं। इसलिए मतदाता पवन सिंह को अपना सांसद चुनने का मन बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि पवन सिंह के साथ क्षेत्र की सभी जातियों के लोग हैं। लोगों ने दावा किया कि पक्ष और विपक्ष के कोई भी नेता रैली करके पवन सिंह की जीत की उम्मीद को कम नहीं कर सकते। मतदाताओं ने बताया कि वर्तमान सरकार में महंगाई और बेरोजगारी लोगों को बहुत प्रभावित कर रही है।
जिससे जनता काफी त्रस्त हो चुकी है। लोगों ने वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह को लेकर कहा, “मोदी तुझसे बैर नहीं, उपेंद्र तेरी खैर नहीं।” निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह को लेकर युवाओं ने कहा कि क्षेत्र का पूरा युवा उनके साथ खड़ा है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि ट्रंप और पुतिन के क्षेत्र में आने के बावजूद भी लोग पवन सिंह को ही वोट देंगे।