केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इस तटीय राज्य के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता को बताना चाहिए कि उन्होंने केरल में क्या खतरा महसूस किया।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अनुभवी नेता विजयन ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है जबकि वाम शासित केरल में वे (मुसलमान) शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी केरल की स्थिति जानते हैं। अमित शाह को बताना चाहिए कि यहां क्या गलत है…कर्नाटक के धार्मिक अल्पसंख्यक बड़े पैमाने पर हमलों का सामना कर रहे हैं जबकि केरल में वे सुरक्षित हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल केवल वह स्थान है जहां पर ‘‘संघ परिवार (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े संगठनों) का सांप्रदायिक दुष्प्रचार’’ काम नहीं कर रहा है।
गौरतलब है कि अमित शाह ने शनिवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘आपके पड़ोस में केरल है और मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना।’’
उन्होंने परोक्ष रूप से केरल में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का संदर्भ दिया जिसे पिछले साल प्रतिबंधित कर दिया गया था।
उन्होंने इसके साथ ही कर्नाटक के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी जहां पर तीन महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं।