Breaking News

Bhagwant Mann से लोकसभा चुनाव बाद ले ली जाएगी पंजाब की कमान? क्या राघव की जगह सिंघवी जाएंगे राज्यसभा

लोकसभा चुनाव के छह चरण पूरे हो चुके हैं और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए शराब घोटाले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को अतंरिम जमानत मिली है। ये जमानत की अवधि भी चुनाव के समापन के साथ खत्म हो जाएगी। लेकिन पिछला कुछ समय आम आदमी पार्टी के लिए चुनौतियों से भरा रहा है। पहले तो एक-एक कर उसके नेता शराब नीति मामले में अनियमितता को लेकर तिहाड़ की हवा खा रहे हैं। वहीं स्वाति मालीवाल प्रकरण ने भी पार्टी की बहुत फजीहत करवाई है। कोर्ट से भी फिलहाल विभव कुमार को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है और उनकी जमानत की याचिका खारिज कर दी गई है। वहीं आम आदमी पार्टी को लेकर कभी अरविंद केजरीवाल की पार्टी में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने बड़ा दावा किया है। 

इसे भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल AAP से इस्तीफा दे रही हैं? राज्यसभा सांसद का क्या होगा अगला कदम खुद किया खुलासा

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कुर्सी को खतरा है। वहीं आप के पिछले कुछ महीनों से विदेश में रहकर वापस लौटे राज्यसभा सांसद को लेकर भी कपिल मिश्रा की तरफ से दावा किया गया है। सोशल मीडिया एक्स पर कपिल मिश्रा ने  लिखा कि खबर है कि केजरीवाल लोकसभा के तुरंत बाद भगवंत मान को हटाने और राघव चड्ढा को पंजाब की कमान देने का निर्णय कर चुके है। राघव की जगह राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी जी जाएँगे। क्या भगवंत मान जी को ये पता चल चुका है? क्या इसीलिए चुनाव प्रचार में ही दूरी दिखने लगी है।

इसे भी पढ़ें: क्या अरविंद केजरीवाल को हैं कैंसर का खतरा? दिल्ली के मुख्यमंत्री की जमानत विस्तार याचिका पर आतिशी का बड़ा बयान

बता दें कि राज्यसभा की सीट को लेकर लगातार चर्चा तेज है। अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से दावा किया गया था कि उन्हें एक नहीं बल्कि दो सीएम की तरफ से राज्यसभा का ऑफर मिला था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक यट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने जनवरी में ही अभिषेक सिंघवी को राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ”मैं अब तक इस मामले पर चुप था। लेकिन अच्छा है कि सीएम (अरविंद केजरीवाल) ने खुद इस बारे में बात की है।

Loading

Back
Messenger