Breaking News

Wrestlers Protest: खाप पंचायत ने सरकार को दिया 9 जून तक का अल्टीमेटम, राकेश टिकैत बोले- बृजभूषण को गिरफ्तार करो

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में “खाप पंचायत” ने डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही उनकी ओर से सरकार को नौ जून तक का समय दिया गया है। पहलवानों के मुद्दे को लेकर कुरुक्षेत्र में “खाप पंचायत” बुलाई गई थी। बैठक के बाद खाप नेताओं ने पहलवानों के समर्थन की घोषणा करते हुए कहा कि अगर हमें 9 जून को जंतर मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya जिला प्रशासन ने बृजभूषण शरण सिंह को पांच जून को संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं दी

किसान नेता राकेश टिकैत ने खाप की बैठक के बाद कहा कि केंद्र सरकार के पास 9 जून तक का समय है। हम बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 9 जून को जंतर-मंतर जाएंगे और देशभर में पंचायत करेंगे। उन्होंने अपनी मांग को रखते हुए कहा कि पहलवानों पर लगे मुकदमे वापस हों और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो। उन्होंने कहा कि बच्चे (पहलवान) बहुत दुखी हैं उनको धमकियां मिल रही हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों के बहाने प्रियंका का PM Modi पर वार, पूछा- कार्रवाई क्यों नहीं हुई

किसान संगठनों ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में ‘‘खाप महापंचायत’’ का आयोजन किया था जबकि पंजाब तथा हरियाणा में कई विरोध प्रदर्शन कर उन पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाई गई थी, जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेताओं साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंचे थे। ये सभी पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने पदक बहाने गए थे लेकिन खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

Loading

Back
Messenger